समाज में समरसता लाने के लिए भामाशाह एवं उद्योगपति आएं आगे – कृष्ण गोपाल कौशिक
समाज में समरसता लाने के लिए भामाशाह एवं उद्योगपति आएं आगे – कृष्ण गोपाल कौशिक
*
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमुचाना में पारले कंपनी की तरफ से स्वेटर वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
बानसूर।
समाज में समरसता लाने के लिए आमजन में अतिआवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने एवं जरूरतमंद लोगों का समय समय पर ध्यान रखते हुए उद्योगपति एवं भामाशाह आवश्यकतानुसार मदद करें तथा कमभाग्यशाली लोगों को उनकी जरूरतमंद की वस्तुएं उपलब्ध कराएं विशेष रुप से बच्चों एवं महिलाओं को ताकि वे लोग भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नीमूचाना में पारले बिस्कुट लिमिटेड नीमराणा की तरफ से स्कूल के छात्र छात्राओं को जर्सी वितरण कार्यक्रम में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक उपस्थित होकर भामाशाह एवं आमजन को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कोरोना काल में नीमराणा की पारले बिस्कुट कंपनी ने सम्पूर्ण अलवर जिले के साथ बानसूर में भी विशेष रुप से कई लाखों की तादाद में बिस्कुट उपलब्ध कराए जिसे लोग याद करते हैं तथा पारले परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, उन्होंने कहा कि उद्योग अपने सीएसआर के तहत ज्यादा ज्यादा आमजन को मदद करने में आगे आ रहे हैं और इसी तरह आमजन में उद्योगों के प्रति विश्वास एवं आशा बढ़ी है, उद्योग न केवल समाज के बेरोजगारों को रोजगार देते हैं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में ज्यादा से ज्यादा मदद करते हैं। इस मौके पर 250 छात्र–छात्राओं को पारले परिवार की तरफ से जर्सी वितरण की गई। इस मौके पर पारले बिस्कुट कंपनी के महाप्रबंधक आरके पोरवाल ने कहा कि कंपनी प्रबंधन आमजन के मदद हितार्थ के लिए ही नहीं बल्कि कमजोर वर्ग के मजबूत बनाने के लिए हमेशा मदद करने के लिए तैयार है। इस मौके पर पारले मानव संसाधन विभाग प्रबंधक विनोद कुमार जैन ने कहा कि हमारी कंपनी ने राजस्थान के कई जिलों में सबसे ज्यादा आमजन को बिस्कुट बांट कर मदद की और आगे भी समय-समय पर आवश्यकतानुसार समाज की मदद करते रहेगें। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बानसूर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत ने कहा कि हम विद्यालयों की जरूरतों एवं आवश्यकताओं से कंपनी प्रबंधन को हमेशा अवगत करवाते रहेंगे ताकि निःसहाय गरीब परिवार के बच्चों को स्कूलों में विद्यालय गणवेश सहित अन्य शिक्षा उपार्जन हेतु वस्तुओं की उपलब्धता करवा कर सहायता करें। इस मौके पर संस्था प्रधान कुम्हेर सिंह मौर्य एवं कार्यक्रम के संयोजक सुनील गंगावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कंपनी से सुशील शर्मा, मनोज कुमार, एसीबीओ इंद्राज गुर्जर, विनोद कुमार उपसरपंच, अशोक सैनी, राजसिंह शेखावत, राजेश यादव, सुनीता चौधरी, सरोज, ममता देवी, अजय सोनी सहित शिक्षकगण व गांव के विशिष्ट जन तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।