DESH KI AAWAJ

जोधपुर में बेनीवाल की हुंकार, ‘मारवाड़ के नेताओं ने भोगा सत्ता सुख विकास पर नहीं दिया ध्यान’

जोधपुर में बेनीवाल की हुंकार, ‘मारवाड़ के नेताओं ने भोगा सत्ता सुख विकास पर नहीं दिया ध्यान’

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का जोधपुर में तूफानी चुनावी दौरा, पंचायत चुनाव में RLP उम्मीदवारों को जिताने का किया आह्वान, मारवाड़ के नेताओं पर लगाया बड़ा आरोप, सत्ता सुख भोगने और विकास पर ध्यान नहीं देने का जड़ा आरोप, बोले-‘गहलोत सरकार चल रही है वेंटिलेटरपर, तो बीजेपी में मुख्यमंत्री बनने के लिए 12-13 दूल्हे, अब ये बारात जाकर रुकेगी कहां?’ बेनीवाल ने कहा-‘RLP उठाती है गांव, गरीब किसान और मजदूर की आवाज’ !

जोधपुर में हनुमान बेनीवाल की हुंकार

राजस्थान में पंचायत चुनाव का घमासान तेज हो चला है. जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही और दौसा जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव प्रक्रिया चरम पर है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज जोधपुर में तूफानी जन संपर्क किया. रैली के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोगों से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में RLP को मजबूत करने का आह्वान किया और बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को जमकर घेरा. बेनीवाल ने कहा कि, ‘मारवाड़ के नेताओं ने सत्ता का सुख भोगने के बाद भी क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया’ !

26 अगस्त से शुरू होने वाले पंचायती राज चुनाव के अखाड़े से पहले तमाम राजनीतिक दल जीत सुनिश्चित करने के लिए पुरजोर तरीके से जुट चुके हैं. इसी कड़ी में RLP मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर जिले के तूफानी दौरे पर रहे. जोधपुर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने क्षेत्र वासियों से जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के पद के लिए हो रहे चुनाव में रालोपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान किया. सांसद हनुमान बेनीवाल के तूफानी जन सम्पर्क अभियान में कहा कि, ‘आरएलपी लगातार गांव,गरीब,किसान व मजदूर के हितों की लड़ाई लड़ रही है ऐसे में जनता को इन चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान बोतल के चिन्ह पर करना है’ !

अपनी चुनावी रैली के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘आज समय पर बारिश नहीं होने के कारण मारवाड़ में अकाल की स्थिति बनी हुई है. लेकिन फिर भी सरकार ने इसके लिए अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया है. बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आज गहलोत सरकार ने किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के वादे को भुला दिया, प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. साथ ही सोलर,तेल व गैस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार देने में उपेक्षा कर रही है’ !

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगामी चुनाव में RLP को और मजबूत करने की बात भी कही. बेनीवाल ने कहा कि, ‘जनता को रालोपा को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है ताकि जनहित की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके’. कई स्थानों पर हुए जनसम्पर्क के दौरान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये. बेनीवाल ने कहा कि, ‘सत्ता सुख भोगने के बावजूद यहां के नेताओ ने स्थानीय विकास के कार्यो पर जोर नही दिया’ !

ओसियां पहुंचे RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग के सहारे, कोर्ट के सहारे लोकतंत्र की हत्या की है. सीएम गहलोत तो यह चाहते हैं कि लोग चुनावों में उलझे रहें, कोरोना में उलझे रहें और मैं अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लूं, क्योंकि सरकार तो खुद वेंटिलेटर पर चल रही है’. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘जोधपुर में भाजपा और कांग्रेस के नेता RLP से डरे हुए हैं. आने वाले समय में आप देख लेना कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे’ !

वहीं पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘जब अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घट रही है तो फिर यहां पर इनके बढ़ रहे हैं. इस तरह से दिल्ली वाले तो जनता के साथ लूट खसोट कर के पैसा इक्कठा करने में लगे हुए हैं. तो वहीं राजस्थान महंगा पेट्रोल खरीद कर जनता पर इसका भार डाल रही है’ !

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को अपने दौरे की शुरुआत ओसियाँ में पार्टी के प्रधान चुनावी कार्यालय से की उसके बाद सिरमंडी, खाबड़ा, बाना का बास, एकलखोरी, चेराई, पांचला खुर्द, गगाड़ी, तिंवरी, मांडीयाई, जान्टिपूरा, नेवरा रोड़, खुड़ीयाला, केरु, बम्बोर टोल नाका, बनाड़ व डांगियावास सहित कई स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया. सांसद बेनीवाल के साथ इस दौरान भोपालगढ़ विधायक व रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, पूर्व प्रधान व रालोपा नेता भोमाराम चौधरी, डॉक्टर श्रवण चौधरी, भागीरथ नैन, सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधि साथ रहे !

admin
Author: admin