Bank: सितंबर में 12 दिन बन्द रहेंगे Bank, देखें Date
अगर आपको सितंबर में बैंक से जुड़े काम का निपटारा करना है तो ये जरूर जान लें कि इस माह कितने बैंक बंद रहेंगे। RBI के हॉलीडे कलैंडर के मुताबिक, सितंबर महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, आने वाला महीना छुट्टियों से भरा होगा। बैंक कर्मचारी सितंबर महीने में 12 दिन की छुट्टियों का मजा ले पाएंगे।
बता दें कि आरबीआई हर महीने अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश जारी करता है। जिसके अनुसार इस माह सितंबर में सात दिन छुट्टियां पड़ रही है।यह सात दिनों की छुट्टियां राज्यों के त्योहारों के आधार पर हैं। इन सात छुट्टियों के अलावा महीने में 5 वीकेंड ऑफ मिलेंगे। इसलिए जिन ग्राहकों को बैंक से जरूरी निपटारे हैं वो ये छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें।
सितंबर महीने में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
5 सितंबर: रविवार
8 सितंबर: श्रीमंत शंकर की तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर : तीज (हरितलिका)
10 सितंबर : गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर : महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर: रविवार
17 सितंबर : कर्मपूजा (रांची)
19 सितंबर : रविवार
20 सितंबर : इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर : चौथा शनिवार
26 सितंबर: रविवार
हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं रहेंगे। ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई परेशानी नहीं होगी। एप के माध्यम से ग्राहक रुपए ट्रांसफर कर पाएंगे।