DESH KI AAWAJ

ढाल मे बालाजी का मेला कल

ढाल मे बालाजी का मेला कल

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम ढाल में बालाजी महाराज का वार्षिक मेला कल , शनिवार को भरेगा । वही आज शुक्रवार की रात्रि जागरण होगा । मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है । जिसमे प्रथम विजेता टीम को 15000 और दितिय विजेता टीम को 11000 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा । वही मैच की एंट्री फीस 100 रुपये रखी गई है । मैच में रेफरी का निर्णय मान्य होगा । मेले का आयोजन समस्त ग्रामवासी ढाल द्वारा किया जाएगा । मेले में झूले , मिष्ठान , मणिहारी आदि की दुकानें लगने लगी है ।

admin
Author: admin