DESH KI AAWAJ

रीट परीक्षा में अलवर आ रहे सर्वसमाज के अभियार्थियो के लिये युवा ब्राह्मण सभा परिवार द्वारा की निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था ।

(बैठक उपरांत फ़ोटो संलग्न )

रीट परीक्षा में अलवर आ रहे सर्वसमाज के अभियार्थियो के लिये युवा ब्राह्मण सभा परिवार द्वारा की निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था ।

दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज अलवर
युवा ब्राह्मण सभा परिवार एवं मिशन डिफेंस अकेडमी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई ।
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा की तरह आगामी 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में भी विभन्न जिलों से अलवर आने वाले सर्व समाज के अभियार्थियो के लिये ठहरने एवँ भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

जिसमे महिला अभियार्थियो के लिये पृथक व्यवस्था की जाएगी ।

मिशन डिफेंस अकादमी के जगराम पहलवान ने बताया दूर दराज के छेत्रो से आने वाले अभियार्थियो के लिये आवास आदि ढूढने में परेशानी होती है अतः कार्यकर्ताओ द्वारा सभी के निःशुल्क आवास एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है

मीडिया एवम सोशल मीडिया के माध्यम से अभियार्थियो से अपील की गई है की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए आने से पूर्व अंकित नंबर पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लेवे ।

सभा के प्रवक्ता शिवचरण कमल ने बताया अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में भी युवा ब्राह्मण सभा परिवार के सदस्यों ने प्रशासन के सदेव सहयोग के लिए आश्वस्त किया था जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ब्राह्मण समाज द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में प्रशासन के सहयोग के लिए युवा ब्राह्मण सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया एवम आगे भी सहयोग के लिए प्रेरित किया ।

युवा टीम के सदस्य राहुल पटेल ने बताया इस दौरान हेल्पलाइन बनाई गई है जो अभियार्थियो को परीक्षा स्थल के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जयरगी , कोई भी अभियार्थी अपने सेंटर के संबंध में फोन से सूचना प्राप्त कर सकता है ।

अभियार्थि निम्न हेल्पलाइन पर परीक्षा स्थल की जानकारी , निशुल्क आवास एवं भोजन के लिये सम्पर्क कर सकते है।
आकाश मिश्रा 9983564300
महेश उपाध्याय 9511566806
मनीष शर्मा 9314635791
प.जगराम पहलवान 8003893637
डॉ वीनोद शर्मा 9414771142
शिवचरण कमल 9460373439
राहुल पटेल 9929331840
विष्णु शर्मा 8078680652
एड.आरडी शर्मा 9829489612
रेवती दीक्षित 9549085086

admin
Author: admin