DESH KI AAWAJ

अनमोल राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर झडवासा शाखा का हुआ सनोद मे हुआ उद्घाटन

अनमोल राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर झडवासा शाखा का हुआ सनोद मे हुआ उद्घाटन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक श्रीनगर के क्लस्टर झडवासा में अनमोल राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर की शाखा का सनोद मे उद्घाटन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक लोहरवाड़ा के शाखा प्रबंधक और पंजाब नेशनल बैंक , सनोद के शाखा प्रबंधक , जिला प्रबंधक अजमेर रुचि जैन और लाडा देवी सरपंच व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्रीनगर विजय कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली ग्राम पंचायत सनोद से चलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान सनोद प्रांगण में पहुंची । मुख्य अथिति द्वारा फीता काट कर क्लस्टर संगठन का उद्घाटन किया । साथ ही शाखा प्रबंधक ने बैंक लोन की जानकारी देते हुए कहां की अभी महिलाओ और परिवारों का बीमा करवाना बहुत जरूरी है । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बिना अटल पेंशन को जानकारी दी । साथ ही जिला प्रबंधक अजमेर रुचि जैन ने महिलाओ को सशक्तिकरण की जानकारी देते हुए गांव में बच्चे , गरीब एवं अति गरीब परिवार को समूहों से जोड़कर राजीविका परियोजना और सरकारी योजना का फायदा दिलाने को कहां गया । सरपंच लाडा देवी ने महिलाओ को संबोधित करते हुए महिलाओं को निरन्तर प्रयास करते आगे बढने की प्रेरणा दी । ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्रीनगर विजय कुमावत ने राजीविका की जानकारी देते हुए महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी। जिसमे आचार पापड़ साबुन सर्फ अगरबत्ती ब्यूटी पार्लर सिलाई का प्रशिक्षण लेकर महिला स्वरोजगार स्थापित कर सकती है । कुमावत ने ब्लॉक और क्लस्टर का डाटा बताते हुए कहा कि क्लस्टर की 8 पंचायत मे अब तक 211 स्वयं सहायता समूह गठन कर चुके है , और 10 ग्राम संगठन गठन कर चुके है । अनमोल सीएलएफ के माध्यम से महिलाओ को रोजगार स्थापित करवाया जायेगा । वही निशा गुर्जर ने अपनी केस स्टेड़ी बताते हुए महिलाओं को आगे बढने की जानकारी दी । सीएलएफ सीआरपी टीम सपना , ममता मुखलेशी गुर्जर ने 7 दिवस प्रशिक्षण देकर क्लस्टर बनाया । जिसमे अध्यक्ष राजकुमारी , सचिव तारा देवी , कोषाध्यक्ष कांता देवी और उपाध्यक्ष प्रिया को बनाया गया । आम सभा में ब्लॉक स्टाफ और क्लस्टर स्टाफ उपस्थित हुए । क्लस्टर प्रभारी सुलोचना बैरवा , क्लस्टर प्रभारी सीना मीणा , मनीष शर्मा , पीए एमआईएस एरिया कॉर्डिनेटर गीता मीना , डाटा एंट्री सखी पिंकी रावत , कांता रावत एमसीएलपी कैडर पूजा रैदास , मोना , कोमल , संजू , सोनू और 8 पंचायत की 340 महिलाए उपस्थित रही । मंच संचालन विजय कुमावत ने किया।

admin
Author: admin