DESH KI AAWAJ

अनिता अग्रवाल मिली स्वास्थ्य मंत्री से

अनिता अग्रवाल मिली स्वास्थ्य मंत्री से

आज शुक्रवार के दिन दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल जी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी  से भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने पहला कदम की गतिविधियों को सुनकर खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि पहला कदम संस्था समूचे भारत का गर्व है। उन्होने स्कूल आने की सहमति प्रदान की। तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर प्रतीक अग्रवाल तथा सुधा पाण्डे भी मौजूद थे।

admin
Author: admin