पशुपालन विभाग का लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम
पशुपालन विभाग का लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं लालचंद कटारिया मंत्री कृषि एवं पशुपालन की अध्यक्षता में 16 जून 2023 को राज्यस्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य कार्यक्रम में लम्पी रोग से पीड़ित पशुपालकों को प्रति मृत गाय के लिए रूपये 40 हजार आनलाईन रूप से पशुपालक के बैंक खातों में सीधे जमा किये जायेंगे।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ नवीन परिहार ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अजमेर जिले के 1 हजार पशुपालक जयपुर में भाग लेने के लिए रवाना हो रहे हैं और साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में जवाहर रंगमंच अजमेर में 500 पशुपालकों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मुख्य कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जवाहर रंगमंच अजमेर पर बैठे पशुपालकों से संवाद स्थापित करेंगे।
डॉ नवीन परिहार ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर दी हैं।