आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के बारे में जानकारी दी गई !
सीएससी के विएलई द्वारा पंचायत समिति के सभा कक्ष में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के बारे में जानकारी दी गई ! आंगनबाड़ी वर्कर्स पोषण ट्रैकर एप की बी एल आई डीजीपी को ट्रेनिंग का आयोजन किया गया! जिससे कार्यकर्ताओं को काम करने में आसानी होगी एवं सीएससी की ओनर सुनीता बेरवा के द्वारा यह ट्रेनिंग दी गई! जिसमें इस ऐप को कैसे यूज करना है क्या क्या काम करने हैं आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही में महेंद्र कुमार बेरवा ने इस बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को एप पर काम करने हेतु कहा गया साथ ही प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनाए जा रहे ई श्रम कार्ड बनाने हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना कार्ड हाथो हाथ बनवाया ! महेंद्र कुमार बेरवा एम सुनीता बेरवा के द्वारा यह कार्ड वितरित किए गए