इतनी साफ नदी को देखकर चकमका गई आनंद महिंद्रा की आंखें, एक लाइन में दिया बड़ा मैसेज
- मेघालय के इस नदी देखकर हैरान रह गए आनंद महिंद्रा
- ट्वीट करके लोगों को दिया बड़ा मैसेज
- हजारों लोगों ने ट्वीट को किया लाइक
उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोजाना कोई ना कोई एक ऐसा वीडियो या तस्वीर जरूर पोस्ट करते हैं, जो बेहद इंस्पीरेशनल होती है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने फैन्स के साथ एक और शानदार तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर देखने के बाद यूजर्स हैरान हो गए और पूछने लगे कि क्या यह सच है. फिलहाल, तस्वीर देखने के बाद आप भी कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे.
आखिर कहां है इतनी साफ नदी?
जी हां, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) द्वारा पोस्ट किए गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक नदी में नाव तैर रही होती है, जिसमें नाविक समेत कई लोग उसपर बैठे हुए होते हैं. इस तस्वीर को मनोज कुमार, जो नंदी फाउंडेशन (NAANDI FOUNDATION) के सीईओ हैं; द्वारा शेयर किया गया है.
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह Umngot नदी, जो मेघालय राज्य में शिलॉन्ग से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बोट पानी के ऊपर तैर रहा है, फिर भी नदी साफ दिखाई दे रही है. पानी बेहद ही साफ और पारदर्शी है. जाहिर तौर पर यह दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक है! मैं मेघालय की अपनी यात्रा के दौरान इसे देखने के लिए उत्सुक हूं.’