DESH KI AAWAJ

देरांठू निवासी एक वृद्ध ने पुत्र व पुत्रवधू पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज

देरांठू निवासी एक वृद्ध ने पुत्र व पुत्रवधू पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू निवासी एक वृद्ध ने अपने पुत्र व पुत्रवधू सहित 4 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी पांवर आफ अंटोनी बनाकर जमीन अपने नाम करवा लेने का आरोप लगाते हुए नसीराबाद सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है । देरांठू निवासी बख्ता पुत्र हीरा बैरवा ने न्यायिक इस्तगासे से मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन है । जिस पर वह वर्षों से काबिज है व कास्त करता है। आरोपी सुप्यार पत्नी रामस्वरूप, रामस्वरूप पुत्र बख्ता , बद्री पुत्र उगमा ओर कनाईकला भिनाय निवासी बनवारी पुत्र छोटूलाल ने मिलीभगत कर उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए कागजातों पर उसके अंगूठे के निशान लगवाकर 27 अगस्त 2020 को फर्जी पांवर आफ अंटोनी सुप्यार के नाम बनवा ली । जिसकी जानकारी उन्होंने उसे नहीं दी । जब उसने भूमि की जमाबंदी निकलवाई तब उसे पता चला।

admin
Author: admin