अग्नि स्नान करती हुईं Udaipur की ईडाणा माताजी, इनके दर्शन मात्र से हो जाती है सारी मनोकामनाएं पूर्ण

Udaipur: शक्ति पीठ (Shakti Peeth) में देवी प्रतिमा के अग्नि स्नान करती हुई यह मंदिर किसी मैथोलोजिकल फिल्म की कहानी सी लगती है लेकिन उदयपुर जिले के मेवल क्षेत्र में आने वाले बम्बोरा गांव के समीप एक ऐसा मंदिर है, जहां माता अग्नि स्नान कर अपने भक्तों की मनोकामना को पूरा करती हैं.

जी हां हम बात कर रहे है ईडाणा माताजी (Idana Mata Temple) के मंदिर की. बताया जाता है कि मां ईडाणा जब भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हे तो अग्निस्नान के अलोकिक दर्शन देकर उन्हें भाव विभोर कर देती हे. जो भी भक्त इस माता ईडाणा के इस स्वरूप का दर्शन कर लेता है, वो अपने आप को धन्य समझता है.

उदयपुर से करीब 70 किलो मीटर दूरी स्थित ईडाणा माता का यह मंदिर हजारों वर्ष प्राचीन है. मान्यता है कि महाभारत काल मे इस मंदिर की स्थापना की गई थी, देवी मां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ ईडाणा माताजी के अलौकिक व आश्चर्यजनक अग्निस्नान की बस एक झलक पाने की ललक मन में लिए भक्त यहां पहुंचते है. इस मंदिर की देवी ईडाणा माता को स्थानीय राजा रजवाड़े अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते आए हैं.

माता के इस मंदिर में श्रद्धालु चढ़ावे में लच्छा चुनरी और त्रिशूल लाते हैं, जब भी माता के ऊपर लच्छे आदि का भार बढ जाता है तो मां खुद अग्नि स्नान कर लेती हैं. लेकिन इस चमत्कार के साथ भक्तों को एक चमत्कार और देखने को मिलता है. अग्नि स्नान के बाद जब सब कुछ जल जाता है लेकिन माता ईडाणा के ऊपर एक चुनरी बच जाती है. यहीं नहीं इस भयानक आग का असर माता की प्रतिमा पर भी नहीं पड़ता है. माता के अग्नि स्नान के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं लेकिन कुछ ही भक्तों को यह मौका मिल पाता है. भक्तों को ईडाणा माता पर इतना विश्वास है कि यहां असाध्य रोगों का भी उपचार हो जाता है.

Author: LALIT Kumawat

Comments (0)
Add Comment