उधमपुर जिले के पटनीटॉप के समीप सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जोरदार आवाज के साथ जमीन पर गिरे हेलिकॉप्टर के कुछ हिस्से टूट गए हैं। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कंधे में लादकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग अभी भी मौजूद हैं। हेलिकॉप्टर के पास कोई नहीं पहुंचे इसके लिए पुलिस और अन्य सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना की टीम भी दौरा कर रही है। मंगलवार को करीब सुबह साढ़े दस बजे शिवगढ़ धार इलाके में जोरदार आवाज सुनाई देने से लोग हैरान रह गए। इलाके में धुंध और बारिश होने के कारण लोग इस धमाके के बारे में एक दूसरे से पता करने लगे। इस बीच गांव के एक हिस्से में हेलिकॉप्टर गिरने की खबर से सभी सन्न रह गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में गांव के युवा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए । जब उन्होंने सेना के हेलिकॉप्टर की हालत देखी तो घायल पायलटों अस्पताल पहुंचाने की जुगत शुरू कर दी। इसके बाद सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। आनन-फानन में एंबुलेंस और फायर सर्विस टीम समेत सरकारी विभागों के अफसर बचाव और अन्य उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे।