श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ एरिया में नेशनल हाइवे पर सैन्य छावनी गेट के पास डम्पर व कार में हुई टक्कर में व्यापारी समेत दो जनों की मौत हो गई। सूरतगढ़ सदर पुलिस के अनुसार इस छावनी गेट के आसपास आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है, इसमें से एक गौवंश जैसे ही सड़क के बीचों आया तो उसे बचाने के चक्कर में कार सवार जयकिशन ने कट लगाया तो सामने से बजरी से भरे डम्पर में उसकी कार जा टकराई।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए और डम्पर करीब सौ मीटर दूर तक कार को खींच कर ले गया। इस कार में सवार श्रीगंगागनर के रिद्धी सिद्धी कॉलोनी निवासी जयकिशन (38)पुत्र टीकाराम अग्रवाल व उसके मुनीम बसंती चौक निवासी रवि कुमार(32) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इन दोनों के शव निकालने के लिए पुुलिस को कटर से कार का गेट कटवाने के लिए मशक्कत करवानी पड़ी। वहीं हाइड्रो क्रेन की मदद से मुनीम रवि कुमार का शव निकला। इन दोनों के शव को लेकर पुलिस ने सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया। वहां पोस्टम मार्टम की कार्रवाई हो रही है। यह हादसा गुुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ।
व्यापारी जयकिशन श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सैन्य छावनी गेट के पास गोवंश को बचाने के चक्कर में कार सामने से बजरी से भरे डम्पर में टक्करा गई। इधर, व्यापारी जयकिशन अग्रवाल के रिश्तेदार अधिवक्ता रवि गुप्ता ने बताया कि जयकिशन सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने घर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी से बीकानेर के लिए रवाना हुआ था। उसने अपने मुनीम बसंती चौक निवासी रवि कुमार को भी साथ ले लिया। अग्रवाल टॉफी चॉकलेट आइटम बेचने का थोक व्यापारी है।
उसकी लक्कड़ मंडी रोड पर कन्फेंसरी आइटम की दुकान भी है। अपने व्यापार के सिलसिले में बीकानेर जा रहा था। उसके दो छोटे बेटे है, एक सात साल का है तो दूसरा दो साल का है। सुबह बीकानेर जाकर वापस शाम को गंगानगर आने की बात कहकर रवाना हुआ था।
करीब एक घंटे के अंतराल में उसकी मौत की खबर से उसका पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। अग्रवाल के अधिकांश रिश्तेदारों को अभी पता नहीं किया गया है। गुप्ता ने बताया कि शाम चार बजे के बाद सूरतगढ़ से शव को लेकर रवाना होंगे और श्रीगंगानगर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।