मध्यप्रदेश के राजगढ़ में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। राजगढ़ के ब्यावरा रोड पर सुबह तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही ऑटो सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, हिरण खेड़ी गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोग ऑटो से राजगढ़ जा रहे थे, यहां उन्हें किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होना था। इसी दौरान ब्यावरा रोड पर एक तूफान वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पन्ना लाल तंवर, मोर सिंह, प्रभुलाल तंवर, पार्वती बाई, संतरा बाई की मौत हो गई।
सीएम ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि राजगढ़ जिले के नेवज के बड़े पुल के पास सड़क हादसे में 5 लोगों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को शोक सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घायलों के बेहतर उपचार और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान के निर्देश दिये हैं।— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 16, 2021