DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में रोडवेज बसों का ठहराव सुनिश्चित कराने को लेकर अम्बेडकर महासंघ ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद में रोडवेज बसों का ठहराव सुनिश्चित कराने को लेकर अम्बेडकर महासंघ ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद में रोडवेज बसों का बस स्टेंड पर ठहराव को सुनिश्चित कराए जाने की मांग को लेकर राजस्थान अम्बेडकर महा संघ के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि नसीराबाद में बसों के ठहराव की मांग वर्षो से लम्बित पड़ी होने के बावजूद कार्यवाई नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने रोष जताया । यह ज्ञापन अम्बेडकर महा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुक्ति लाल जीनग़र और फूले ब्रिगेड शाखा अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र सैनी के संयुक्त नेतृत्व में सोंपा गया । ज्ञापन देते समय अम्बेडकर महासंघ के प्रभु लाल जैसवार, उमराव सैनी, लाला राम सोनी , गणेश सारवान , गोरधन लाल एवं बुद्ध राज आदि शामिल रहे ।

admin
Author: admin