DESH KI AAWAJ

ग्राम झोला में दिखा अदभुत उत्साह , राम भक्ति में डूबा गांव

ग्राम झोला में दिखा अदभुत उत्साह , राम भक्ति में डूबा गांव

कमल सिंह साहू/दिव्यांग जगत
केवलारी- अयोध्या मंदिर में सोमवार दोपहर भव्यतापूर्वक प्रभु श्रीराम के शुभ मुहूर्त में सनातनी भक्त जय जय श्रीराम का जयकारे लगाते हुए सड़कों पर निकले। प्रभु श्रीराम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सदियों से इंतजार कर रहे सनातनियों में 22जनवरी 2024 को अद्भुत उत्साह और राम भक्ति की उमंग देखने को मिली। गांव के सभी प्रमुख चौक-चौराहे, मंदिरों, धार्मिक स्थानों पर तैयारियों के अनुरूप 22 जनवरी को भव्यता के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली।
सोमवार सुबह से शंकर मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर झोला में पूजन की श्रृंखला के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम देर रात तक श्रीराम संकीर्तन, भजन संध्या, गीत-संगीत, हवन पूजन, महाआरती, भंडारा प्रसाद वितरण के साथ चलते रहे। समर्पित भाव से भक्ताें ने जगह-जगह भंडारा प्रसाद वितरण कर श्रीराम के प्रति अपनी अट्टू आस्था का परिचय दिया। सभी ग्राम वासियों महिला बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।सैकड़ाें दीयों से भगवान श्रीराम की अलौकिक छवि के सामने जय श्री राम की आकृति उकेरी गई। इसे देखने और अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इस आकर्षक दीपोत्सव रंगोली को इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित किया।

admin
Author: admin