DESH KI AAWAJ

आजादी के 75 वर्ष बाद झड़वासा हाइवे 48 पर, झड़वासा सहित कई गावों के आमजन को मिला सरकारी आवागमन का साधन

आजादी के 75 वर्ष बाद झड़वासा हाइवे 48 पर, झड़वासा सहित कई गावों के आमजन को मिला सरकारी आवागमन का साधन

झड़वासा पंचायत के 7 वें सरपंच भँवर सिंह गौड की मेहनत रंग लाई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के झड़वासा कस्बे से अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परिवहन सेवा गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभारंभ की गई । झडवासा सहित कई गावों को देश की आजादी के बाद पहली बार करीब हर घण्टे में झड़वासा स्टेशन से नसीराबाद व बांदनवाड़ा की तरह जाने व आने के लिए साधन सुलभ होगा । जिससे आमजन में खुशी का माहौल है।
सरपंच भँवर सिंह गौड ने बताया की पहले भी कईयों ने आमजन को आवागमन के साधन सुलभ कराने के लिए कोशिश और प्रयास किये होंगे मगर अब सभी के सहयोग से यह अब यह संभव हो पाया है । अब झड़वासा सहित भटियानी, मोतीपुरा, धोलादांता (देराठु), निजामपुरा, रसूलपुरा कुम्हारिया आदि के कई ग्रामीणों को परिवहन विभाग की बस की सुविधा गणेश चतुर्थी , बुधवार से साधन सुलभ मिलना प्रारम्भ हो गया है । इस मौके पर रोडवेज चालक प्रह्लाद गुर्जर व परिचालक लोकेंद्र को झड़वासा स्टेशन पर सरपंच गौड ने माला पहनाकर सम्मान किया।
चालक प्रह्लाद गुर्जर ने बताया की सरपंच भँवर सिंह गौड की मेहनत वह अधक प्रयास से अब से साधारण बसों का संचालन परिवहन विभाग द्वारा करने पर अजमेर से भिनाय की बस का दो फेरा व अजमेर से देवलिया कला का एक फेरा होने से अब आमजन को करीब हर घण्टे में साधन सुलभ होगा।
इस खुशी के मौके पर झड़वासा के कई ग्रामीण उपस्थित थे।

admin
Author: admin