DESH KI AAWAJ

तेरापंथ समाज चलथान का स्नेह सम्मेलन – तेयुप चलथान

तेरापंथ समाज चलथान का स्नेह सम्मेलन – तेयुप चलथान

तेरापंथ समाज चलथान द्वारा आपसी स्नेह सौहार्द सामजस्य एवम संगठन को मजबूत करने निमित तारीख 27 फरवरी 2022 सुबह 9.30 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक करण गांव स्थित जैन विहार धाम मंदिर में संपूर्ण तेरापंथ समाज चलथान का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम की शुरुआत पधारे सभी सदस्यो का कन्यामंडल द्वारा कुंकुम के तिलक लगाकर एवम गुड से मुंह मिठाकराकर की गई । जैन विहार धाम मंदिर स्थित उपासरा भवन में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल द्वारा कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन की घोषणा की गई । स्नेह सम्मेलन में तकरीबन 225 श्रावक श्राविका ने भाग लिया । तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ एवम संपूर्ण तेयुप चलथान टीम द्वारा सभी को अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई । महिला मंडल की बहनों ने हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया । दोपहर भोजन के पश्चात पूरे समाज की चातुर्मासिक चर्चा विचारना निमित मीटिंग का सफल आयोजन किया गया । जिसमे संपूर्ण समाज की सहमति से तेरापंथ समाज चलथान के वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा को चातुर्मास व्यवस्था समित चलथान 2022 के संयोजक के रूप में नियुक्त किए गए । उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवम रात्रि 7.00 बजे तीर्थंकरों की भक्ति का सफल आयोजन किया गया । जिसमे सभी ने अपनी प्रस्तुति दी । मंच संचालन तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ द्वारा किया गया । स्नेह सम्मेलन में पधारे संपूर्ण श्रावक श्राविका समाज का सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया द्वारा आभार ज्ञापन किया गया । विस्तृत जानकारी तेयूप मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

admin
Author: admin