DESH KI AAWAJ

जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदित 29 लाख से अधिक राशि के स्वीकृत कार्याे की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदित 29 लाख से अधिक राशि के स्वीकृत कार्याे की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

मुकेश वैष्णव /दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिला प्रमुख ने अपने जिला परिषद आपके द्वार शिविरों में ग्रामीणजन को आश्वस्त किया था कि आपके क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी , किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा उसी के अनुसरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदित ग्राम तुफड़ा में ट्यूबवैल, ग्राम सेमला में झालरा, ग्राम रीछमालिया में ट्यूबवैल, ग्राम सिणगारा में हैण्डपंप, ग्राम नयागांव में हैण्डपंप, ग्राम झड़वासा में हैण्डपंप, ग्राम देरांठू में हैण्डपंप, ग्राम बूबकिया में हैण्डपंप, ग्राम रतनपुरा झूठा में ट्यूबवैल, ग्राम सेदरिया में ट्यूबवैल, ग्राम ग्राम पंडागा में ट्यूबवैल, ग्राम मांगलियावास में ट्यूबवैल, ग्राम बिसून्दनी में ट्यूबवैल, ग्राम केबानिया में ट्यूबवैल, ग्राम कंराटी में ट्यूबवैल, ग्राम देरांठू में ट्यूबवैल, ग्राम जावला में ट्यूबवैल, ग्राम भिलावट में ट्यूबवैल हेतु 29 लाख 20 हजार की राशि के 18 विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने तकनीकी स्वीकृति पंचायत समिति से प्राप्त कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये।

admin
Author: admin