देरांठू के एक युवक की खेत पर संदिग्ध हालात हुई मौत,
देरांठू के एक युवक की खेत पर संदिग्ध हालात हुई मौत, परिजनों ने युवक की मौत पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की मांग रखी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के एक युवक की नसीराबाद मिशन कम्पाउन्ड में स्थित खेत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई । देरांठू निवासी किशोर पुत्र छीतर माली ने नसीराबाद सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वो नसीराबाद के मिशन कम्पाउन्ड निवासी संजय नेल्सन के यहां उसका खेत सीर पर लेकर खेती करता है। 8 नवम्बर की शाम 4 बजे मेरा पुत्र 19 वर्षीय दीपक कृषि कार्य करने हेतु गया । एक घन्टें बाद ही खेत मालिक संजय नेल्सन का फोन आया कि खेत में दीपक बेहोश पड़ा है । जिस पर मैंने मेरे छोटे भाई पूरण जो शहर में ही हलवाई का कार्य करता है मौके पर भेजा। वहीं बेहोश पड़े राहुल को पूरण व संजय नेल्सन नसीराबाद चिकित्सालय लेकर आये , जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया वह सांय हो जाने से शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। किशोर ने बताया कि मेरा पुत्र बिल्कुल स्वस्थ था , उसके कोई बीमारी नहीं थी । पुत्र दीपक की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। उसकी मौत का वास्तविक कारण पता करने के लिए उसका पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग रखी। जिससे उसकी मौत का वास्तविक कारण पता चल सके व यदि उसकी मौत के पीछे किसी का हाथ हो तो उसे सजा मिल सके । जिस पर शनिवार को मेडिकल बोर्ड द्बारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका माली समाज के श्मशान में दाह संस्कार किया गया। युवक की मौत का मामला संदिग्ध हालात में होने पर पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह ने सीटी थानाधिकारी के साथ जहां युवक का शव मिला वहां मौके मुआवना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जहां युवक का शव मिला वहां चहलकदमी रहती, खेत मालिक का मकान भी सिर्फ दस कदम दूर ही है । साथ ही पास में विधुत खम्भा भी लगा है , कुछ इसे विधुत करंट लगना बात रहे , लेकिन वहां काफी समय से विधुत आपूर्ति बन्द पड़ी है कि जानकारी मिली है। यह मामला संदिग्ध हालात में होने पर अब पोस्टमार्टम मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि क्या सही है।