DESH KI AAWAJ

बिजली कटौती से नाराज किसान , जीएसएस पहुंचें बड़ी संख्या मे किसान,

बिजली कटौती से नाराज किसान , जीएसएस पहुंचें बड़ी संख्या मे किसान,

तीन दिन का दिया अल्टीमेटम

पंडित पवन भारद्वाज / दिव्यांग जगत

मुण्डवार उपखण्ड के सोडावास विद्युत निगम के कार्यालय अधीनस्थ सोडावास व आसपास के गांवों में आए दिन बिजली कटौती की समस्या को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान जीएसएस पर अघोषित बिजली कटौती को लेकर सोडावास सरपंच प्रतिनिधि सरजीत चौधरी , करनकोट सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा के नेतृत्व मे 3 दिन का अल्टीमेटम का ज्ञापन देकर अवगत करवाया की अगर बिजली व्यवस्था मे सुधार नही हुआ तो 13 जनवरी को विधुत ग्रेड पर धरना प्रदर्शन व सोडावास, मुंडावर मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा । सोडावास सरपंच प्रतिनिधि सरजीत चौधरी ने बताया इस वक्त किसानों को बिजली की सख्त आवश्यकता है । उसके बावजूद विद्युत निगम किसानों को समय पर बिजली नहीं देने से किसान आक्रोश में हैं । इस मौके पर जिला पार्षद भीमराज यादव,किसान महा पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, अनूप छिल्लर , राहुल चौधरी, सुमन सरपंच , कल्याण , गुड्डन जाट , लक्ष्मण प्रजापत , बुधराम जाट सहित बड़ी संख्या मे किसान मौजूद रहे । पुलिस प्रशासन के राजवीर सिंह, प्रदीप, विकास ने शांति बनाए रखने मे भूमिका अदा की

admin
Author: admin