DESH KI AAWAJ

नसीराबाद नगर में चेटीचण्ड पर्व पर शाम को निकलेगी विशाल वाहन रैली

नसीराबाद नगर में चेटीचण्ड पर्व पर शाम को निकलेगी विशाल वाहन रैली

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद में सिन्धी समाज की ओर से आज चेटीचंड बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ ।आज सुबह झण्डा रोहण हुआ । शाम को एक विशाल वाहन रैली व भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। आज
भगवान झुले लाल का अवतरण दिवस है जो सिन्धीयत के त्योहार के नाम से जाना जाता है । नगर में चेटीचंड पर्व परम्परा ढंग से श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत विभिन्न धार्मिक आयोजन किए भी जा रहे है।
मंगलवार को महिला संगीत का आयोजन दूधिया मोहल्ला स्थित झुले लाल मन्दिर में किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने धार्मिक गीत व भजन आदि गाये । वही आज सुबह सिंधु विकास समिति द्वारा सदर बाजार में झुले लाल की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । जिसमे नरेश परमान्दानी ,
सोनू खेराजानी , नरेश नरसिगानी , योगेश बुलचन्दानी ,हेमन दास ख़ेराजानी , देवीदास नेहलानी, नरेश रामचन्दनी,
राजा कृपलानी ,
किशनचंद खेराजांनी ,
ज़ोनी कृपलानी ,
मनोज फुलवानी,
गुलाब पहलयानी,
योगेन्द्र बुलचन्दानी (पत्रकार),
ख़ेम चन्द भागनानी ,
कालु खेराजानी ,
कमल लोगवानी सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे ।

admin
Author: admin