समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य करने व सर्व समाज के हितों में तत्पर रहने पर गांव के मुखिया का हुआ भव्य स्वागत
समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य करने व सर्व समाज के हितों में तत्पर रहने पर गांव के मुखिया का हुआ भव्य स्वागत
कोटकासिम ब्लॉक के ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान
मुण्डावर। दिव्यांग जगत पण्डित पवन भारद्वाज
पंचायत समिति क्षेत्र के जसाई गांव के सरपंच वीरेंद्र पंडित का कोटकासिम में हुई ब्राह्मण समाज की बैठक में ब्राह्मण समाज ने जोरदार स्वागत किया।ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.संजय शर्मा ने बताया की आज ब्राह्मण समाज ब्लॉक कोटकासिम संरक्षक पं. चिरंजीलाल शर्मा व वैध रविन्द्र देव जोशी के नेतृत्व व सैकड़ों विप्र बंधुओं की मौजूदगी में अलवर जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष जसाई सरपंच का माल्यार्पण कर सम्मान किए गया।साथ ही ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं.संजय शर्मा ने बताया की वीरेंद्र सरपंच समाज के लिए हर परिस्थिति में तत्पर रहने वाले व अलवर जिले के एक ब्राह्मण गौरव के रूप में उभरकर सामने आये है जो समाज को आगे बढ़ाने की लड़ाई में अहम भूमिका निभाते है।ब्राह्मण समाज उनके साथ तन मन धन से रहेगा।वहीं सरपंच वीरेंद्र शर्मा ने बताया की आज समाज ने जो सम्मान दिया उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं व जब भी समाज को मेरी जरूरत हो कहीं भी मैं पहुंचकर समर्थन करूंगा।सम्मानित कार्यक्रम में सरपँच वीरेंद्र का सम्मान ब्लॉक कोटकासिम संरक्षक पंडित चिरंजीलाल शर्मा,वैध पं. रविन्द्र देव जोशी,पं.जोहरीलाल शर्मा,अध्यक्ष संजय शर्मा पंडित,महेश शर्मा गोरक्षक,चतुर्भुज शर्मा,रामकिशन शर्मा,ड़ॉ अरुण शर्मा,पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा,सोड़ावास अध्यक्ष पप्पू शर्मा,,पंडित नरेश शर्मा,पंडित प्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्र बंधु मौजूद रहे।