DESH KI AAWAJ

दुधारू मवेशियों के आराध्य देव हिरामन बाबा के भव्य मेले का हुआ आयोजन।

दुधारू मवेशियों के आराध्य देव हिरामन बाबा के भव्य मेले का हुआ आयोजन।
अशोक सैनी /दिव्यांग जगत
उनियारा/टोंक

उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के गांव रोशनपुरा में दुधारू मवेशियों के आराध्य देव हिरामन बाबा के मेले का बुधवार को आयोजन हुआ। आराध्य देव हिरामन बाबा के मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ इस तरह थी कि लोग मकानों की छतों पर चढ़कर मेले का आनन्द लेते नजर आएं । वहीं भक्तजनों के द्वारा अपने मवेशियों के दीर्घायु की कामना की गई। मंगलवार सुबह से ही पशुपालकों का मेला स्थल पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने दूध,दही,घी,आटा,चावल आदि लाकर हिरामन बाबा की पूजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं ने बाबा की प्रसादी भी ग्रहण की।आयोजित मेले के यह हालात थे कि सात किलोमीटर तक के दायरे में चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा हेतु सोप,अलीगढ,उनियारा,नगरफोर्ट,बनेठा सहित पांचों पुलिस थानों का जाप्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात था। वहीं सोप थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत भी मेले की सुरक्षा हेतु हर पल निगरानी में व्यस्त नजर आए। मेले में पुलिसकर्मियों तथा श्रद्धालुओं को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

admin
Author: admin