DESH KI AAWAJ

सावन के अन्तिम सोमवार को शिवालयों मे रही भक्तों की भीड

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर

सावन के अन्तिम सोमवार को शिवालयों मे रही भक्तों की भीड

बासक बाबा धाम पर पुलिस उप अधीक्षक सुनिल सिहाग व सदर थानाधिकारी राजेश मीणा ने किया जलाभिषेक

अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के देरांठू के कोटा रोड स्थित बासक बाबा धाम पर सावन के अन्तिम सोमवार को सहस्त्र जल धारा कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम मे पुष्कर से आये 41 कावडियो के दल के बासक बाबा धाम पहुचने पर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया । जलाभिषेक कार्यक्रम मे नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक सुनिल सिहाग , सदर थानाधिकारी राजेश मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र अमन व शान्ति की कामना की । धाम उपासक रणजीत महाराज , धाम के अध्यक्ष मुरली गुर्जर , ऐडवोकेट हंसराज चोधरी व सुभाष सोनी ने पुलिस उप अधीक्षक सिहाग व थानाधिकारी मीणा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।धाम पर पंडित दिनेश दाधीच के सानिध्य मे शिव महिमा स्त्रोतों के पाठ किऐ जा रहे है ।
साथ ही बामणिया बालाजी धाम स्थित शिव मन्दिर पर जाट समाज नवयुवक मण्डल ढाबा मोहल्ला द्वारा व बगीची बालाजी स्थित शिव मन्दिर पर डेयरी मण्डल के सदस्यों द्वारा पुष्कर से कावडियो द्धारा लाये जल से जलाभिषेक किया गया । कावडियो के गांव मे पहुचने पर ग्रामीण महिलाओं ने कलशों के साथ सभी कावडियो का गाजे बाजे के स्वागत किया । फिर कावडियो का जूलूस कस्बे के सभी मोहल्लों से होकर शिव मन्दिरों पर पहुंचा । जहां सहस्त्र धारा कार्यक्रम हुआ । शाम को सभी शिवालयों पर ब्रह्म भोज हुआ ।

admin
Author: admin