ग्लोरियस किड्स एकेडमी स्कूल में वैक्सीन टीकाकरण सम्पन्न
जयपुर-विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के वार्ड नं0 7 श्री निवास नगर रोड न0 6 के ग्लोरियस किड्स एकेडमी स्कूल में बुधवार दिनांक 11 अगस्त 2021 को गैर सरकारी संगठन(NGO) रोबिन हुड आर्मी एवम भारतीय वाणिज्य एवम उद्योग महासंघ(FICCI) के सहयोग से कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र का आयोजन किया गया । केंद्र पर सभी व्यवस्थाओ को देखते हुए 160 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर वार्ड नं0 7 के पार्षद महोदया श्रीमती संतोष कैलाश अग्रवाल जी भी मौजूद रही और सभी व्यावथाओ का स्वयं निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि वार्ड नं0 7 के निवासियों के लिए वे सदैव ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती रहेंगी ताकि वार्ड वासियो को कही कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े । टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में रोबिन हुड आर्मी (संयोजक) श्री महेश जी अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रबंध कार्यकर्ता श्री विनोद कुमार जी शर्मा एवम श्री रतन लाल जी कुमावत एवम ग्लोरियस किड्स एकेडमी विद्यालय के अध्यक्ष श्री जुगेंद्र सिंह जी और सचिव श्री कुलदीप सिसोदिया जी की मुख्य भूमिका रही ।