DESH KI AAWAJ

श्री मुकुल कटारिया बने उपाध्यक्ष,सर्वाधिक मतों से हुए थे विजयी

जयपुर-श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावो में टीम MSU ने जीत हासिल की थी। जिसमे अध्यक्ष पद पर उमराव मल सांघी, सचिव पद पर सुनील बक्शी, एवं कोषाध्यक्ष पद पर महेश काला विजयी हुए थे। टीम MSU के सदस्य मुकुल कटारिया को कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में सर्वाधिक 1011 मत प्राप्त हुए थे। आज हुई बैठक में श्री मुकुल कटारिया को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। इस अवसर पर कटारिया को सर्व समाज से बधाइयां मिल रही हैं।

admin
Author: admin