DESH KI AAWAJ

ग्राम पंचायत सींवा मैं जमकर कराया गया सरकारी राशि का दुरूपयोग

रिपोर्ट- भागीरथ सिंह

ग्राम पंचायत सींवा मैं जमकर कराया गया सरकारी राशि का दुरुपयोग/ ‌लाडनूं/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सींवा सरहद गांव धूडिला स्थित ग्रेवल सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा है निर्माण कार्य धूड़ीला से खामियाद सड़क पर ग्राम विकास अधिकारी रोजगार सहायक दोनों ने मिलकर 500 मीटर लंबा 24 फीट चौड़ा अवैध निर्माण करा दिया गया है जिसमें लाखों रुपए कि सरकारी राशी का दुरुपयोग हुआ है यह आरोप लिखित शिकायत में रणजीत सिंह पुत्र श्री सरवन सिंह निवासी धूडिला ने लगाया शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा नरेगा का कार्य पूर्ण अवैध तरीके से कराया जा रहा है बिना सीमा ज्ञान के ग्राम धूडिला से खामियाद जाने वाले रास्ते पर ग्रेवल सड़क बनाई जा रही जो गोचर भूमि में से बनाई जा रही हैं उक्त गोचर भूमि में पहले से ही 4 सड़कें गलत बना देने से तालाब नाडीमें मीठे पानी की आवक बंद हो गई तथा धूड़िला से खामियाद मार्ग पर ग्रेवल सड़क बनाने से नाडी में पानी की आवक बंद हो जाएगी जबकि धूडीला से खामि याद ग्राम को राष्ट्रीय राजमार्ग 458 से जोड़ रखा है किसी ग्रेवल सड़क की आवश्यकता नहीं है फिजूल में राजकीय कोष राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा यदि आवश्यक हो तो नाडी में मीठे बरसाती पानी की आवक बाधित होने पर संबंधित उपाय अपनाए जा कर सड़क निर्माण करावे ग्राम वासियों में भयंकर रोष है तथा गांव की गौशाला के पशुओं व आम जनता मीठे पानी के उपयोग व उपभोग से वंचित हो जाएगी जिसके लिए उक्त धूडिला से खामियाद ग्रेवल सड़क का कार्य अविलंब रुकवाने की शिकायत विकास अधिकारी लाडनू के पास कराई गई थी विकास अधिकारी लाडनूं ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक आदेश कि अवेहलना करते रहे मौके पर सीमा ज्ञान कि जरुरत भी नहीं समझी और 19/7/2021आदेश के बाद भी 4/8/2021 निर्माण कार्य चलता रहा सीमाज्ञान पटवारी द्वारा किया गया उक्त मौक़े से दूर भैरूजी के स्थान से शुरू दूसरा डोला आनन फानन में शूरु करवाया गया जिसमें गलती छुपाने हेतु मामूली रूप से पुनः ग्रेवल सड़क का निर्माण भी ढंग से नहीं हो रहा जिसमें केवल खानापूर्ति की जा रही घास भी जस का तस है अब परेशानी यह है कि एक हि ग्रेवल सड़क के दो डोला बन जाने से गौशाला कि गायों का चारा भी नष्ट हो गया तथा अपनी मनमानी के चलते दोनों कार्मिकों ने लाखों रुपए का सरकारी खजाने को चुना लगाया ऐसा आरोप शिकायतकर्ता गौभक्त रणजीत सिंह ने लगाया।

admin
Author: admin