दुकानदार से धोखाधड़ी करने पर मामला हुआ दर्ज
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत /अजमेर
दुकानदार से धोखाधड़ी करने पर मामला हुआ दर्ज
अजमेर , नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत ग्राम रामसर निवासी फखरुद्दीन खान ने न्यायिक सदस्य के जरिए नसीराबाद सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम रामसर में उसकी गहलोत कृषि सेवा केंद्र संस्थान के नाम से खाद बीज की दुकान है तथा गत 6 जून को विजयनगर गोयल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर आशीष गोयल द्वारा रुपए लेकर 4 साल पुराने डीएपी के कट्टे भेज दिए और परिवादी से फर्म के नाम के चार खाली चेक हस्ताक्षर करा कर ले लिए। वही परिवादि ने बताया की आरोपी द्वारा रुपए लेकर धोखाधड़ी से 4 साल पुराने डीएपी के कट्टे दे दीए साथ ही धोखाधड़ी पूर्वक चेक ले लीए। जिस का दुरुपयोग करने की पूर्ण संभावना जाहिर की। जिस पर सदर थाना पुलिस ने आज बुधवार को मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।