उपचुनाव को लेकर गठित की गई कांग्रेस की समन्वय समिति का कल धरियावद दौरा
महेन्द्र कलाल, लसाड़िया,उदयपुर
उपचुनाव को लेकर गठित की गई कांग्रेस की समन्वय समिति का कल धरियावद दौरा
कमेटी के रघुवीर सिंह मीणा मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया मंत्री अशोक चांदना, विधायक रामलाल मीणा, कल कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथी उपचुनाव को लेकर करेंगे धरियावद में सभा ।