बंजारा युथ राजस्थान कार्यकारिणी का गठन
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर
बंजारा युथ राजस्थान कार्यकारिणी का गठन
बंजारा यूथ राजस्थान के तत्वाधान में चलाए जा रहे गौर शिक्षा जागृति अभियान के तहत बूथ का प्रदेश स्तरीय चुनाव परबतसर में हुआ । जिसमे सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव निर्वाचन अधिकारी गणपत लाल, विनोद कुमार मुछाल व रामकिशन जागोत की देखरेख में बंजारा यूथ के चुनाव सम्पन्न कराऐ । जिसमे सर्वसम्मति से महेंद्र कुमार बङत्या जोधपुर को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया।वही उपाध्यक्ष पद पर इंन्द्रसिंह झरबला कोटा व राजेंद्र झरबला बीकानेर, सचिव पद पर रवि कुमार अजमेर, कोषाध्यक्ष पद पर गजेंद्रसिंह शाहपुरा तथा मनोहरसिंह को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी प्रकार धर्मेंद्र बीसलावत को अजमेर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने पर जोर देते हुए शिक्षा, शैक्षणिक जागरूकता आदि पर विचार व्यक्त किए। चुनाव के पश्चात कार्यकारिणी के नियुक्त हुए सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जालमसिंह मेड़ता सिटी, भूपेंद्रसिंह, शीशपाल, फतेहसिंह बांदनवाड़ा, संपतसिंह किला, कमल कुमार ईङवा, अजय सिंह, भंवरलाल जोधपुर ,नरेंद्रसिंह, विकाससिंह, भीमसिंह मकराना, बिरजू डेगाना, मनोहर लावङिया देरांठू, चेतन बिंजरावत ब्यावर, मनोज, लादूराम, रमेश, सुनील, मुकेश, कन्हैयालाल, जितेंद्र, गणेश, रवि, राहुल, धारासिंह, लकी, आदि मौजूद थे।