DESH KI AAWAJ

नसीराबाद क्षेत्र के राजगढ़ धाम में हजारो ने वैक्सीन जागरूकता रैली मे लिया संकल्प

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

नसीराबाद क्षेत्र के राजगढ़ धाम में हजारो ने वैक्सीन जागरूकता रैली मे लिया संकल्प

राजगढ़ धाम का नारा, स्वस्थ रहे हिन्दुस्तान हमारा – से गूंजा राजगढ़ धाम

अजमेर । नसीराबाद राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर आज श्री मसाणिया भैरव धाम चैरीटैबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा की उपस्थिति में रविवार को आए हुए देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमे देशभर के हजारो की संख्या में भक्तो ने भाग लेते हुए महाराज की प्रेरणा से वैक्सीन लगवाने का संकल्प लिया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रैली चक्की वाले बाबा के मंदिर से होती हुई मुख्य मंदिर में आई। गाँव से निकलते हुए रैली में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने ‘मेरा टीका मेरी शान, इससे बचेगी मेरी जान’ जैसे कई नारों से पूरे राजगढ़ गाँव को गुंजायमान कर दिया। रैली में सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्तिभाव से भाग लिया। वैक्सीन जागरण रैली की शुरूआत से पहले प्रातः चम्पालाल महाराज ने माँ कालिका व बाबा भैरव की पूजा अर्चना की। श्रद्धालु सायंकाल आरती तक धाम पर आकर परिक्रमा करते रहे ।श्रृद्धालुओ ने बाबा भैरव व माँ कालिका के समक्ष शीश झुकाकर चम्पालाल महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया ।
मेरा टीका मेरी शान – चम्पालाल महाराज
वैक्सीन जागरूकता रैली से पूर्व चम्पालाल महाराज ने आए हुए हजारो श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा ‘मेरा टीका मेरी शान इससे बचेगी अपनी जान’ तथा ‘राजगढ़ धाम का यही है नारा स्वस्थ रहे हिन्दुस्तान हमारा’। सभी को कारोना से घबराना नही है बीमारी कोई भी हो उसका दवा व दुआ से बचाव किया जा सकता है। कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मॉस्क तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर ही कोरोना से मुक्त हुआ जा सकता है। इस अवसर पर महाराज ने आने वाले समस्त श्रृद्धालुओं से कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने का आह्वान किया तथा दोनों हाथ ऊपर उठाकर वैक्सीनेशन लगवाने का संकल्प दिलाया।
महाराज व थानाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना
वैक्सीन जागरूकता रैली को चम्पालाल महाराज व नसीराबाद सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली चक्की वाले बाबा के मंदिर से होती हुई मुख्य मदिर तक आई। श्रद्धालुओं ने ‘कोरोना की वैक्सीनेशन जरूर लगवाना है’ का संकल्प लेते हुए मंदिर में प्रवेश किया। राजगढ़ भैरव धाम पर चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से नशामक्ति, बेटी बचाओ बटी पढ़ाओ महाअभियान तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महाअभियान चलाया जाता रहा है। महाअभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवारीय मेले के अलावा विशेष अवसरों पर धाम पर आए हुए भक्तगणों व श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया जाता रहा है । तथा रैली निकाली जाती रही है। इस कड़ी में भैरवधाम पर निकाली गई वैक्सीनेशन जागरूकता रैली भी एक अनुकरणीय रैली है। रैली कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था संभालने के लिए व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, अविनाश सेन, मुकेश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, सागर सेन, कैलाश सेन के साथ कपिल, यश, मिलन, युवराज, वैभव, भव्य, मिताली, वंशिका, बुलबुल, मनीष, दीपक, सुरेश, पुनीत, धर्मेन्द्र, भगवान, स्वप्निल, युवनेष, चेतन आनन्द, श्रवण, मनोहर, सुरेश, परिक्षित, बलराम, आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा। धाम पर रविवारीय मेले और रैली में आए हुए श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि , पुलिस प्रशासन को भी कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी मसक्कत का का सामना करना पड़ा।

admin
Author: admin