पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
आंधी । पंचायत समिति क्षेत्र आंधी कि ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरपुरा में ग्राम पंचायत मानवता की पूर्व सरपंच सुमन मीणा के पति डॉ. हरसहाय मीणा RAS अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग जयपुर के द्वारा वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया डॉ.हरसहाय मीणा ने बताया कि पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं को रखनी चाहिए। पेड़ लगाने से पर्यावरण तो सुधरेगा ही साथ में घर आंगन में छाया के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिलती रहेंगी। शनिवार को ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के गांव सरपुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे डाॅ.हर सहाय मीणा,RAS
अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग,जयपुर, विजेन्द्र जैन, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, विष्णु शर्मा ,विजय , सूरज शर्मा, सुनील, अंकित मौजूद रहे।