पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते विद्युत विभाग ने बदली परीक्षाओं की तिथि, अब नवंबर में होंगे Exam
Jaipur: राजस्थान विद्युत विभाग (Rajasthan Electricity Department) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है. यह बदलाव पटवारी भर्ती परीक्षा से तिथि टकराव के चलते किया गया है. वहीं, अब विद्युत विभाग की परीक्षाएं 8, 9, 10, 13 और 14 नवंबर 2021 को आयोजित होगी.
पहले ये परीक्षा 22 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होनी थी लेकिन दोनों परीक्षाओं में टकराव के चलते परीक्षार्थियों ने तिथि में बदलाव की मांग की थी. इसके बाद विद्युत विभाग की ओर से अपनी परीक्षा तारीख बदल दी गई है.
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को होगी. 3 घंटे चलने वाली इस परीक्षा का आयोजन चार पालियों में किया जाएगा. पहली और दूसरी पाली 23 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी. इसी तरह तीसरी और चौथी पाली 24 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की है. कुछ ही दिन में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.