आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
संवाददाता : धीरज कुमार सिंह
मऊ के मुहम्दाबाद
गोहाना सीट से अंकित कुमार राव लिस्ट में शामिल
पहले ही मऊ की तीन सीट सदर, घोसी और मधुबन पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं
आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए दूसरी 70 संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है
सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हम आम जनमानस ,किसानों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव लड़ेंगे जिसमे मुख्य मुद्दा बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार,महिलाओं की सुरक्षा,किसानों के फसल का भुगतान, सड़को की खस्ता हालत ऐसे अनेक मुद्दे है जिनसे आम जनता को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है ,इसी क्रम में आने वाले कुछ दिनों में सांसद व प्रदेश प्रभारी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन होना भी सुनिश्चित हुआ है जिससे लोगो मे भाई-चारे का संदेश दिया जा सके।