DESH KI AAWAJ

हौंसले को सलाम,प्रसव के तुरन्त बाद रीट की परीक्षा

प्रसव के तुरन्त बाद रीट की परीक्षा

प्रसाविका की जिद थी कि हर हाल में मुझे रीट का पेपर देना है। खेमलता पत्नी चुनाराम घाट निवासी मानपुरा खारड़ा गिड़ा को कल सुबह 5 बजे प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु में लाया गया। डॉ जोगेश कुमार ने चेक करने के बाद बताया कि 5 -6 घंटे तक डिलीवरी हो जाएगी। इस पर खेमलता ने निवेदन किया कि सर मेरा रीट का पेपर है आप को 4 घंटे और इस दर्द को बंद कर दीजिए और प्रसव पीड़ा को रोक दीजिए या मेरी डिलीवरी 8:00 बजे से पहले करवा दीजिए, मुझे हर हाल में पेपर देना है। इस पर बायतू सीएचसी इंचार्ज डॉ. जोगेश चौधरी ने सभी खतरे के पहलु प्रसुता एवं उसके रिश्तेदारों को समझाएं की प्रसव रोक नहीं सकता, परंतु दवाई लगाकर थोड़ा पहले करवाने की कोशिश की जा सकती है, परंतु इसमें थोड़ा खतरा रहेगा। प्रसूता हर खतरा उठाने को तैयार थी। प्रसूता एवं परिजनों की सहमति के बाद डॉ. जोगेश चौधरी एवं कमला sister की मेहनत से प्रसव 8:30 हो गया। खुशी की बात यह रही प्रसूता एवं उनका पुत्र, दोनों स्वस्थ रहें। इसके बाद डॉ. जोगेश चौधरी ने तुरंत जरूरी आवश्यक दवाइयां लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग कर्मचारी विरमाराम को आवश्यक दवाइयां देकर 9:00 बजे अस्पताल से 60 किलोमीटर दूर बालोतरा स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए रवाना किया। साथ में अस्पताल से लिखित में एक अनुमति पत्र एवं सहमति पत्र भी जारी किया। हेमलता एवं उसका पुत्र अपने परिजनों के साथ 10:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए, जहां बाहर स्थित कर्मचारियों से समझाईश के बाद खेमलता को परीक्षा केंद्र में दाखिला मिल गया। बिना किसी घबराहट एवं शिकायत के खेमलता ने अपनी रीट की परीक्षा 12:30 बजे तक पूर्ण की। खेमलता ने बताया की 150 सवाल में से समय की कमी के कारण 3 सवाल छूट गए, परंतु 147 सवालों के जवाब दे पाई। खेमलता ने बताया की यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी परीक्षा थी। प्रसव पीड़ा से भी ज्यादा मुझे रीट की परीक्षा छूटने की पीड़ा सता रही थी। मैं अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी भरपूर मदद की यह पल में ताउम्र नहीं भूल पाऊंगी। परीक्षा के पश्चात खेमलता एवं उनके पुत्र वापिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए एवं दोनों अभी स्वस्थ हैं। अंत में खेमलता ने बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार व्यक्त किया।

admin
Author: admin