DESH KI AAWAJ

निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के पास डाले गए कूड़ा- कचरा का नगर पालिका ने निस्तारण करना किया शुरु

निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के पास डाले गए कूड़ा- कचरा का नगर पालिका ने निस्तारण करना किया शुरु

आखिर उंगली टेढी करने से ही बनी बात

  • नियामत जमाला-
    भादरा, 24 सितंबर / अपनी वाजिब मांग को मनवाने के लिए कई बार लोग व संगठन प्रशासन को ज्ञापन देते है, और फिर भी उस पर गौर नहीं हो तो विरोध प्रदर्शन जैसा कदम उठाते है। ऐसे विरोध प्रदर्शन में कई बार उंगली टेढी करने जैसा कदम उठा कर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना पड़ता है। भादरा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय परिसर के आसपास नगर पालिका द्वारा डाले जा रहे कुड़े -कचरे को हटाने व भविष्य में ना डालने को लेकर ज्ञापन दे चुकी एस.एफ.आई. ने अपनी मांग को लेकर उंगली टेढी करने जैसा कदम उठा कर गुरुवार को यहाँ कुड़ा कचरा डालने आए नगर पालिका के कचरा वाहन रोके तो नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व सफाई निरीक्षण को मौका पर पहुंच कर एस.एफ.आई.वर्करों को न केवल आश्वासन देना पड़ा बल्कि इसके बाद शुक्रवार से नगर पालिका ने राजकीय महाविद्यालय के पास पड़े कुड़े कचरा को जेसीबी की सहायता से उठा कर दूसरी जगह डालने व कुछ कचरा को जेसीबी से गड्ढे खोद कर उसमें दबा कर इसका निस्तारण करना भी शुरु करना पड़ा है। विदित रहे कि एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं ने कुड़े कचरे को यहाँ नहीं डालने व डाले गए कुड़े कचरे को तत्काल उठाने की मांग का 14 सितंबर को नगर पालिका में ज्ञापन दिया था एवं इसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को कचरा डाल रहे कचरा वाहनों को रोक लिया था तब नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व सफाई निरीक्षक ने 5 दिवस में कुड़े कचरे का निस्तारण करने व भविष्य में यहाँ कुड़ा कचरा नहीं डालने का विश्वास दिलाया था।इसके बाद आज से नगर पालिका ने यहाँ डाले गए कुड़े कचरे का जेसीबी की मदद से निस्तारण करना शुरू किया है। एस.एफ.आई.ने इसे अपनी जीत बताया है।
admin
Author: admin