DESH KI AAWAJ

विद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर शिविर लगा अधिकारों के प्रति किया जागरूक

विद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर शिविर लगा अधिकारों के प्रति किया जागरूक
-नियामत जमाला-
भादरा, 20 सितंबर/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ के निर्देशानुसार एवं स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष कमल लोहिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सोमवार को पैनल अधिवक्ता दलवीर बेनीवाल ने नेहरू माॅडर्न उ.मा.वि. भादरा में कोरोना गाइड लाइंस की पालना करते हुए महिला सशक्तिकरण पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों को महिलाओं व बालिकाओं के लिए बनाए गए कानूनों एवं उनके प्रभावी कार्यान्वयन, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार एवं संपत्ति पर महिलाओं का अधिकार आदि कानूनों के बारे में जानकारी दी।

admin
Author: admin