DESH KI AAWAJ

विदेशों में प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक किसान 25 सितम्बर तक करे आवेदन

विदेशों में प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक किसान 25 सितम्बर तक करे आवेदन

मुकेश पोटर/दिव्यांग जगत

दौसा – किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत विदेशों में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक काश्तकार राज किसान पोर्टल पर 25 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत इस कार्यक्रम के पहले चरण में 100 प्रगतिशील युवा किसानों को इजराइल सहित अन्य देशों में प्रशिक्षण के लिए भिजवाया जाना प्रस्तावित है।उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. हेमराज मीना ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से निरन्तर खेती व पशुपालन का काम कर रहे 55 साल से कम उम्र वाले काश्तकार इस योजना के लिए पात्र होंगे।किसान के पास माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता और न्यूनतम एक हैक्टेयर कृषि भूमि का स्वामित्व होना जरूरी है। अनूसूचित जाति,अनूसूचित जनजाति व महिला कृषकों के लिए आधा हैक्टेयर पर्याप्त है।किसान द्वारा उच्च कृषि तकनीक संरक्षित खेती,सूक्ष्म सिंचाई, प्लास्टिक मल्च,सौर ऊर्जा पम्प, ड्रोन,फर्टीगेशन,ऑटोमेशन एवं सिंचाई स्रोत फार्म पौण्ड इत्यादि अपनाए जा रहे हो।कृषि विभाग द्वारा पूर्व में ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किसान का चयन किया गया हो।वह पंचायती राज संस्था,सहकारी संस्था,कृषि उपज मण्डी समिति, एफपीओ आदि में विगत 10 सालों में किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो।कृषक के विरूद्ध पूर्व या वर्तमान में अपराध के प्रकरण लम्बित न हो एवं वैध पासपोर्ट होना आवश्यक है। कृषक चयन में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं महिला कृषकों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाएगा।कृषक का चयन खण्ड स्तर पर अतिरिक्त निदेशक कृषि,संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड, प्रतिनिधि जिला कलक्टर,प्रतिनिधि पशुपालन विभाग,उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा एवं उप निदेशक उद्यान की एक कमेटी द्वारा किया जाएगा

admin
Author: admin