नसीराबाद के पूर्व विधायक गुर्जर का जन्म दिन मनाया हर्षोल्लास से, गुर्जर ने गौशाला जाकर गायों की की करी सेवा
नसीराबाद के पूर्व विधायक गुर्जर का जन्म दिन मनाया हर्षोल्लास से, गुर्जर ने गौशाला जाकर गायों की की करी सेवा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर का जन्म दिवस सोमवार को गौ सेवा के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर गुर्जर रामसर रोड स्थित नृसिंह गौ शाला पहुंचे व अपने परिजनों व शुभ चिन्तकों के साथ गायों को हरा चारा खिला कर गौ सेवा करी । इसके पश्चात गुर्जर स्थानीय डाक बंगले पर पहुंचे , वह वहां दूर दूर से आए अपने शुभ चिन्तकों की बधाई स्वीकार की । इस अवसर पर अजमेर देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष हरी सिंह , रामसर सरपंच जालिम सिंह, लवेरा सरपंच शंकर जाट, देरांठू सरपंच विजेंद्र सिंह, सापरंदा सरपंच रामसिंह चौधरी, करनोस सरपंच मोती गुर्जर, सरपंच रामदेव गुर्जर, सरपंच जगदीश गुर्जर न्यूरियावास, पूर्व सरपंच संजय माहेश्वरी, देवकरण गुर्जर झड़वासा, हरचंद हांकला गोला,जगदीश गुर्जर बीर, कैलाश तेला भटियाणी, देवेंद्र सिंह बाघसुरी, कांग्रेस नेता शिव बंसल, पार्षद छगनलाल जाट, पार्षद भगवान दास, समाज सेवी राजेंद्र गर्ग, योगेश परिहार , विविध गोयल, युवा नेता राहुल गुर्जर, राजेन्द्र सिंह राठौड़ देरांठू , पूर्व सरपंच देरांठू शैतान माली , शकंर गुर्जर आदि ने गुर्जर को माला व साफा पहनाकर शुभकामनाएं दी व गुर्जर की लम्बी उम्र की कामना करी।