DESH KI AAWAJ

बडली राज परिवार ने बरसो बाद खारी नदी मे आये पानी की खबर पर, जयपुर से विशेष तौर पर आकर की खारी नदी की पूजा अर्चना

बडली राज परिवार ने बरसो बाद खारी नदी मे आये पानी की खबर पर, जयपुर से विशेष तौर पर आकर की खारी नदी की पूजा अर्चना

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के विजयनगर के खारी नदी में 12 वर्ष बाद पानी आने की सूचना पर ग्राम बडली मे बडली ठिकाना राज परिवार स्व. ठाकुर साहब नरेन्द्र सिंह दरबार सा. (Fort owner)के परिवार से कुंवर द्विवीराजसिंह व कुंवरानी नित्या श्री राठौड़ (खरवा) व सरपंच , पूर्व उप सरपंच तथा ग्रामीणजनो द्वारा बडली क्षेत्र मे खारी नदी का पूजन बडे घूमधाम व गाजे बाजे के साथ नाचते-गाते किया। सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में राज परिवार ने 12 साल बाद नदी मे आये पानी के लिए खारी नदी का पूजन कर महाआरती की गई। वह 51 फीट लम्बी चुनरी खारी नदी को धारण करवाई तथा श्री फल, मिठाई तथा दक्षिणा चढ़ा कर आरती की गई। जिस ग्रामीणजनो में हर्ष की लहर दौड गई।

admin
Author: admin