खलासी की मौके पर हुई मौत , डाईवर हुआ घायल
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
दिलवाडा पेट्रोल पम्प के पास खडे टेलर से टकराव टेलर
खलासी की मौके पर हुई मौत , डाईवर हुआ घायल
अजमेर जिले के नसीराबाद हाईवे के दिलवाडा पेट्रोल पंप के समीप रोड पर खडे एक टेलर के पीछे से आये एक टेलर चालक ने टक्कर मार दी । जिससे पीछे से आये टेलर का चालक घायल हो गया । वही टक्कर भयंकर होने से साईड मे बैठे खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । व हाथ कट कर नीचे गिर गया । वही शरीर गाडी मे चिपक कर दो हिस्सों मे गया । सुचना पर आई पुलिस ने जेसीबी मगांकर शव को बहार निकलवाया । घायल डाईवर को नसीराबाद चिकित्सालय मे भर्ती कराने के साथ खलासी के शव को चिकित्सालय के मोर्चरी मे रखवाया । क्षतिग्रस्त टेलर कर्नाटक का बताया जा रहा है ।