डे-एनयूएलएम योजना के अन्तर्गत 23 आवेदको का ऋण हेतु चयन
डे-एनयूएलएम योजना के अन्तर्गत 23 आवेदको का ऋण हेतु चयनः-
रिपोटर। सुरेश पारेता
इटावा 15 सितम्बर नगरपालिका इटावा की ओर से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिषन के तहत पालिका क्षैत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के आषार्थियो से स्वरोजगार के उद्ेदष्य से टास्क फोर्स की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे 23 ऋण आषार्थियो को मीटिंग हेतु सम्पर्क कर बुलाया गया। नगरपालिका इटावा अधिषाषी अधिकारी राजू लाल मीणा ने बताया की मिटिंग मे 23 ऋण आषार्थियो का स्वरोजगार घटक के तहत चयन किया गया है। उपरोक्त सभी आषार्थियो के फोर्म ऋण की अग्रिम कार्यवाही हेतु सबंधित बैंक मे प्रेषित किये जायेगे। टास्क फोर्स मिटिंग मे अग्रीणी बैंक अधिकारी कालू लाल मीणा, जिला प्रबंधक डेएनयूएलएम संदीप जोषी, बडौदा राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामीण बैंक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चतुर्भुज मीणा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बैंक से शाखा प्रबंधक अमर मीणा, योजना प्रभारी युवराज मीणा, डेएनयूएलएम सामूदायिक संगठक विषन स्वरूप आदि उपस्थित रहै।
अधिषाषी अधिकारी श्री राजू लाल मीणा ने बताया की स्वरोजगार ऋण हेतु चयनित सभी आवेदन बैंको में प्रेषित किये जायेगे जहा से ऋण स्वीकृति व वितरण की प्रक्रिया होगी।