DESH KI AAWAJ

केकड़ी में सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आगाज, 21 से 28 मार्च तक लगेगा जांच शिविर

केकड़ी में सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आगाज, 21 से 28 मार्च तक लगेगा जांच शिविर

भारत विकास परिषद द्वारा लगाया जा रहा सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 7 दिवसीय शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का विधिवद उद्घाटन किया गया । विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुंबई के द्वारा बहुत ही कम दर पर यह जहां शिविर लगाया जा रहा है । जिसमे पूरे शरीर की जांच मात्र एक बार लिए गए ब्लड सैंपल से की जायेगी । शिविर का उद्घाटन समारोह 20 मार्च , बुधवार को रात्रि 8 बजे शिविर स्थल जैन अग्रवाल धर्मशाला में मंचासीन अथितियों के द्वारा मां भारती व युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ एवं विशिष्ठ अतिथि परिषद के सरक्षक रामनरेश विजय , जैन अग्रवाल धर्मशाला के प्रतिनिधि सुभाष भाल एवं थायरोकेयर लेब के शिविर प्रभारी विकास कुमार मंचासीन रहे । थायरोकेयर लेब प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि इस जांच शिविर में शारीरिक स्वास्थ्य जांचों के लाभ हेतु इन 7 दिनो में यानी 21 मार्च से 28 मार्च तक किसी भी दिन प्रातः 6 बजे दिन में 11 बजे तक इच्छुक व्यक्ति को शिविर स्थल पर भूखे पेट पहुंचना है , जहां मुंबई की विश्वस्तरीय जांच लैब द्वारा पूरे शरीर की करीब 70 जांचों हेतु मात्र एक ब्लड का सैंपल लिया जाएगा, ब्लड सैंपल वायुयान से मुंबई स्थित लैब पहुंचाया जाएगा, जहां अतिआधुनिक मशीनों मैं पूरे शरीर की कई सामान्य व विशेष जांचे करके अगले तीन दिनों में रिपोर्ट हेल्थ एक्सपर्ट के परामर्श के साथ प्रदान की जाएगी। जांचों में मुख्य रूप से विटामिन बी 12, विटामिन डी 3, खून की कमी, शुगर की त्रैमासिक जांच, लिवर की जांच, किडनी की जांच , थायराइड की जांच , हार्ट की जांच, प्रोस्टेट की जांच व केंसर आदि सहित कई जांचे सम्मिलित है, वही शिविर स्थल तक पहुंचने में असमर्थ नागरिकों हेतु घर से सैंपल लेने की भी सुविधा भी संगठन ने रखी है । घर से ब्लड सैंपल लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7073777740 व 7073777790 जारी किए गए है, शिविर संबंधित अधिक जानकारी हेतु इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। उद्घाटन सत्र के दौरान ही मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी के पीएमओ डॉ जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान के परिवेश को देखते हुए मनुष्य को समय-समय पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान देते हुए शारीरिक स्वास्थ्य की जांच अवश्य करना चाहिए , जिससे यदि हमारे शरीर में किसी प्रकार का कोई रोग तो हम समय पर ही अपने शरीर के रोगों दूर कर सकते हैं और किसी गंभीर बीमारी को आने से पहले ही उसका निदान कर सकते हैं ।गौरतलब है की पिछले वर्ष भी यह शिविर केकड़ी के राजपूत छात्रावास भवन में आयोजित किया गया था और इस विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर की सफलता की चर्चा सिर्फ शहर ही नहीं अपितु जिले भर में रहती थी, वही इस वर्ष भी जनसमुह की मांग पर फिर से यह शिविर आयोजित किया जा रहा। शिविर में खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है। शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान परिषद की ओर से अध्यक्ष महेश मंत्री, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी , सचिव दिनेश वैष्णव, वरिष्ठ सदस्य महावीर पारीक, रामनिवास जैन, रामगोपाल सैनी , कैलाश चंद जैन , सर्वेश विजय , नंदलाल गर्ग ,रामधन प्रजापत ,बहादुर सिंह शक्तावत , अर्जुन मराठा ,जगदीश पालीवाल , योगेश जैन, किशन खारोल एवं मातृशक्ति के रूप में परिषद की महिला प्रमुख ममता विजय व आभा बैली सहित परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे ।

admin
Author: admin