नसीराबाद सदर सीआई सहाय का पत्रकारों ने किया अभिन्दन
नसीराबाद सदर सीआई सहाय का पत्रकारों ने किया अभिन्दन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद सदर पुलिस थाना में नवनियुक्त सर्किल इंस्पेक्टर प्रहलाद सहाय का गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार समिति एवं प्रेस क्लब नसीराबाद के पदाधिकारी वरिष्ठ एडवोकेट प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत प्रजापत, हसन रिज़वान, ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर जिला अध्यक्ष पुरण मल उदय, ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर संभाग सचिव राजेश वर्मा, अमित चौकड़ीवाल, जितेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश वैष्णव, रतनलाल जांगिड़, श्याम सिंह सांखला और दिलीप सेन द्वारा थाना अधिकारी का अभिन्दन कर क्षेत्र में अपराधिक मामलों व जनसहभागिता में पुलिस का सहयोग करने की बात कही ।