DESH KI AAWAJ

केकड़ी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ पारीक ने वैवाहिक वर्षगांठ पर किया रक्तदान

केकड़ी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ पारीक ने वैवाहिक वर्षगांठ पर किया रक्तदान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिला अस्पताल केकड़ी रक्तकोष विभाग के मुख्य प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने अनुकरणीय पहल करते हुए अपने वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर रक्तदान कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई । डॉक्टर पारीक द्वारा अपने जन्मदिन पर अपनी धर्मपत्नी के जन्मदिन पर और पुत्र के जन्मदिन पर भी रक्तदान कर इस विशेष दिवस को यादगार बनाते है । केकड़ी ब्लड बैंक के मुख्य प्रभार डॉक्टर अभिषेक पारीक ने वैवाहिक वर्षगांठ पर किए गए रक्तदान से किसी अंजान शक्श की जान बचाई जा सकती है । डॉक्टर पारीक ने अपना अमूल्य रक्तदान किया है जिसकी सभी ने सराहनीय की ,इस मानव सेवा के पुनित कार्य के लिए सभी को आगे आके समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान करते समय केकड़ी ब्लड विभाग के पदम जैन ,प्रवीण नागोरिया, अमित जांगिड़ सहित कही सदस्य उपस्थित थे एवम डॉक्टर पारीक को बधाई दी ‌।

admin
Author: admin