श्री वैष्णव बैरागी समाज समिति धानेश्वर धाम के पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव बने निर्विरोध अध्यक्ष
श्री वैष्णव बैरागी समाज समिति धानेश्वर धाम के पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव बने निर्विरोध अध्यक्ष
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । धानेश्वर धाम (फूलियाकलां) में वैष्णव बैरागी समाज समिति के द्विवार्षिक चुनावों में कादेड़ा के पूर्व सरपंच एवं जागरूक समाजसेवी आशाराम वैष्णव को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान सचिव जगदीश वैष्णव बांसेड़ा ने बताया कि बैठक में चुनाव अधिकारी मिठ्ठू दास रघुराजपुरा के मुख्य आतिथ्य व हरिद्वार दास वैष्णव काजोडिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बालाजी महाराज के दीप प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद वर्तमान समिति के चार वर्ष के कार्यकाल के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। चुनाव संचालन सुरेश वैष्णव सांपला ने किया। अध्यक्ष पद के लिए शिवराज दिवाकर व किशन वैष्णव धनोप ने आशाराम वैष्णव के नाम का प्रस्ताव रखा । जिस पर बैठक में मौजूद सभी समाज बंधुओं ने हाथ खड़े करके समर्थन किया और सर्वसम्मति से आशाराम वैष्णव कादेड़ा को अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी, सचिव चेतन वैष्णव देवरिया, महामंत्री प्रेम दास भेरुखेड़ा, संरक्षक पद पर हरिद्वार दास काजोडिया, मिठ्ठू दास रघुराजपुरा, जगदीश दास कुरथल, रामपाल दास मंडा, दामोदर दास कनेईकला, महावीर दास टीठोडा,राधेश्याम वैष्णव पारोली चुने गए। निर्वाचित होने के बाद केकड़ी छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर व परमेश्वर वैष्णव इरनिया ने सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सुरेश वैष्णव सांपला व बजरंग वैष्णव ने किया।
इस दौरान गोपाल दास गुलगांव, बालमुकुंद वैष्णव सांपला, रामनिवास वैष्णव भीमड़ावास, धनराज वैष्णव फूलियाकलां, नंदकिशोर फूलियाकलां, गोपालदास वैष्णव कादेड़ा, अध्यापक रणजीत बैरागी, दोलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव, सर्वेश्वर वैष्णव सांपला, रमेश वैष्णव श्यामपुरा, शिवगोपाल जालिया, शिवराज दिवाकर, शाहपुरा अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव, रामगोपाल तस्वारियांबासा, दिनेश वैष्णव रणजीतपुरा, लक्ष्मण वैष्णव गेगवा, मिश्रीदास दौलतपुरा, सत्यनारायण प्रतापपुरा, नानुदास फूलियाकलां, मदनदास सूंपा,रघुवीर कनेईकला, रामपाल बच्छखेड़ा, नाथू हुकुमपुरा, महावीर शाहपुरा,हेमराज वैष्णव, बजरंगदास बडला, पप्पू भेरुखेड़ा, हरदयाल बडला सहित अनेक समाजबंधु मौजूद थे। वहीं पूर्व सरपंच
आशाराम वैष्णव को धानेश्वर समिति के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर नसीराबाद, केकड़ी , किशनगढ़ , सरवाड़ , ब्यावर , पुष्कर , गुलाबपुरा आदि समिति पदाधिकारियों ने हाद्बिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।