झडवासा हाईवे पर थार घुसी अज्ञात वाहन में, तीन सवारी बुरी तरह घायल, वाहन चालक वाहन को लेकर हुये फरार
झडवासा हाईवे पर थार घुसी अज्ञात वाहन में, तीन सवारी बुरी तरह घायल, वाहन चालक वाहन को लेकर हुये फरार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भीलवाडा किशनगढ़ हाईवे के नसीराबाद के झड़वासा के पास राष्ट्रीय राज मार्ग 48 पर एक थार गाड़ी एक अज्ञात वाहन में घुस गई । जिससे थार में सवार 3 सवारी बुरी तरह घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रातः एक थार गाड़ी में सवार दो पुरुष व एक महिला जयपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे की झड़वासा के निकट शिवपुरा के पास होटल टार्जन के पास हाइवे 48 पर चलते एक अज्ञात वाहन में पीछे से घुसने से थार में सवार दो पुरुष व एक महिला बुरी तरह घायल हो गए व थार गाड़ी पूरी तरह क्षत विक्षत हो गईं । दुर्घटना के बाद आगे चल रहा अज्ञात वाहन भी मौक़े से फरार हो गया ।
सुचना मिलते ही झड़वासा पुलिस चौकी से मंजीत सिंह व महेश प्रजापत मौक़े पर पहुंचे व घायलों को हाइवे एम्बुलेंस से नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया । जिसमें एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में एक रवि पुत्र संजय (42)अग्रवाल वैशाली नगर जयपुर के बताये जा रहे है ।