DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में वैष्णव समाज की ओर से 2 फरवरी को मनाई जायेगी रामानंदाचार्य जयन्ति

नसीराबाद में वैष्णव समाज की ओर से 2 फरवरी को मनाई जायेगी रामानंदाचार्य जयन्ति

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में 2 फरवरी को श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर रामानंदाचार्य जयन्ति बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाई जायेगी।
समिति अध्यक्ष बजरंग लाल वैष्णव ने बताया की 2 फरवरी को सुबह 8 बजे देरांठू के बगीची बालाजी मंदिर से मोटरसाइकिलो पर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी । वहीं शोभायात्रा बालाजी पहुचने के पश्चात चाय व अल्पाहार होगा । 9 बजे दीप प्रज्ज्वलित व 11 बजे संगीत मय सुन्दरकाण्ड का पाठ कथावाचक हनुमान प्रसाद वैष्णव एवं प्रार्टी अजमेर द्बारा किया जायेगा । पाठ के पश्चात भगवान की सामुहिक आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में समिति के वार्षिक सदस्य भी बनाये जाने के साथ समिति के आय व्यय का हिसाब भी रखा जायेगा।

admin
Author: admin